हबीब फैजल ने अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की फिल्म इशकजादे डायरेक्ट की थी. उसके बाद दावत ऐ इश्क़ और उसके बाद शाहरुख खान की 'फैन' को भी लिखा था. अब उन्होंने नए एक्टर्स को लेकर फिल्म कैदी बैंड' बनाई है. जानते हैं कैसी है फिल्म. कहानी यह कहानी मुंबई की जेल में कैद अंडर ट्रायल युवाओं की है. इसमें संजय खन्ना उर्फ़ संजू (आदर जैन) , बिंदिया चड्ढा उर्फ़ बिंदु (अन्या सिंह) मस्कीन (प्रिंस परविंदर सिंह) शामिल हैं. इन अंडरट्रायल्स के अपने सपने हैं, जिन्हें वो पूरा करना चाहते हैं, लेकिन उनका केस ही ख़त्म नहीं होता. इसी दौरान 15 अगस्त के दिन जेल में होने वाले कार्यक्रम के लिए एक बैंड को बनाने की बात कही जाती है, जो मंत्री जी के सामने परफॉर्म करता है और अगर सब ठीक रहा तो शायद इन कैदियों को आजादी भी मिल जायेगी, इसी सोच के साथ संजू, बिंदु और उनके साथी 15 अगस्त को परफॉर्म करते हैं, लेकिन कुछ ऐसा सीन हो जाता है कि इन सभी को जेल के भीतर ही और भी ज्यादा वक्त गुजारना पड़ता है, फिर ये कैदी एक प्लान के तहत जेल से भागने की कोशिश करते हैं और आखिरकार एक रिजल्ट आता है, जिसे जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी.