जगदलपुर | नाबालिग को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले फरार आरोपी को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि वर्ष 2019 में नाबालिग बालिका को शादी का प्रलोभन देकर भगाकर दुष्कर्म के मामले में मांगतू उर्फ मान्टू हरिजन निवासी उमरगांव थाना कोसागुड़ा, जिला नवरंगपुर ओडिशा को आरोपी बनाया गया था। इस मामले में जून 2019 में में ही नाबालिग को पुलिस ने दस्तयाब लिया था, लेकिन आरोपी फरार हो गया था। इसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए थाना प्रभारी बोधघाट धनंजय सिन्हा के नेतृत्व में पतासाजी हेतु टीम गठित कि गई थी। जांच में पुलिस को आरोपी के जगदलपुर में होने की जानकारी मिली। इसके बाद बस स्टैंड क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति की पहचान कर घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिससे पूछताछ करने पर उसने अपना नाम मान्टू बताया इसके बाद उसकी गिरफ्तारी कि गई है। आरोपी को न्यायायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।