08-09-2021 20:12:23 .
जगदलपुर। अपराधों का तरीका हाईटेक हो रहा है, इसलिए बस्तर पुलिस भी समय के साथ हाईटेक होने लगी है। हाईटेक तरीके से अपराध व अपराधियों पर लगाम कसने के लिए अब पुलिस भी मिशन सिक्योर सिटी में जुट गई है। इसी अभियान के तहत नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार और कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू शाम ने बुधवार को गुपचुप चाट विक्रेता को बुके और स्मृति चिंन्ह देकर समान्नित किया दरअसल सी.एस.पी और कोतवाली टीआई पेट्रोलिग पर अनुपमा चौक गए हुए थे इसी दौरान दोनों की नज़र चौक के समीप माँ भवानी दुर्गा चाट के ठेले पर गई जहाँ ठेले वॉले में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया था साथ ही कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कर ग्राहकों को गुपचुप, चाट आदि खिला रहा था दोनों पुलिस अधिकारीयो ने स्वयं ठेले में जाकर सीसीटीवी कैमरा का सेटअप देखा। कैमरे से बकायदा चाट ठेला और आसपास का क्षेत्र कवर हो रहा था सी.एस.पी, और टी.आई. कोतवाली ने चाट दुकान संचालक के जागरूकता की तारीफ करते हूए पुष्प गुच्छ और स्मृति चिन्ह के तौर पर ट्राफी भी भेंट की गई। गौरतलब है कि बस्तर पुलिस "मिशन सिक्योर सिटी" के तहत शहर के हर कोने में सीसी कैमरे का जाल बिछाने का प्रयास कर रही है फिलहाल शहर के 61 इलाकों की मॉनिटरिंग सीसीटीवी कैमरे की मदद से की जा रही है इसके अलावा शहर के संवेदनशील क्षेत्रों और भीड़ वाले इलाकों के साथ कालोनी वासियों को कैमरे लगवाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है।