@अशफाक अहमद नारायणपुर । शिक्षा मंत्री केदार कश्यप अपने दो दिन के प्रवास में आज नारायणपुर पहुँचे । जहां उन्हें शिक्षा कर्मियों के विरोध का सामना करना पड़ा । हड़ताली शिक्षा कर्मी शिक्षा मंत्री से मिलने विश्रामगृह पहुचे जहां वे शिक्षा मंत्री से मिलकर अपनी मांगों को उनके सामने रखना चाहते थे पर शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने उनसे मिलने से इनकार कर दिया । जिसके बाद शिक्षाकर्मी आक्रोशित होकर विश्रामगृह में ही नारेबाजी करने लगे आक्रोशित शिक्षाकर्मियों को पुलिस ने शांत करवाया जहां से वे नारेबाजी करते हुवे रैली की शक्ल में अपने धरने स्थल लौट आये । (लौटाया मंत्री का तोहफा ) शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने हाल ही में नारायणपुर पंचायत शिक्षको को डायरी और पेन देकर समानित किया था । मंत्री द्वारा आज मिलने का समय नही दिए जाने से नाराज शिक्षा कर्मी उनके द्वारा दिये गए तोहफे को बीजेपी दफ्तर में छोड़ आये (कांग्रेस ने दिया समर्थन) नारायणपुर जिला काँग्रेस कमेटी के सदस्य आज धरना स्थल पहुँच कर धरने में बैठे शिक्षको को अपना समर्थन दिया । धरना स्थल पर पहुँचे कांग्रेसियो ने रमन सरकार पर वादा खिलाफी करने का आरोप लगाया साथ ही प्रदेश शासन को जमकर कोसते हुए ,मंत्री केदार कश्यप के शिक्षा कर्मियों से नही मिलने पर जमकर निंदा की ।