06-09-2021 17:36:57 .
जगदलपुर। शहर के मोबाइल दुकानदारों से सामान खरीदने के बाद गूगल पे, फोन पे, पेटीएम आदि पेमंट ऐप के जरिए पैसे ट्रांसफर करने का झांसा देकर ठगने वाले शातिर साइबर ठग को कोतवाली पुलिस ने धरमपुरा इलाके से गिरफ्तार किया है आरोपी मूलतः मध्यप्रदेश के रीवा का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि इस साइबर ठग ने मोबाईल दुकानों में भीड़ का फायदा उठाते हुए शहर के करीब पांच मोबाईल दुकानदारों को अपना शिकार बनाया पुलिस ने इस ठग के पास से 6 नग मोबाईल, एक स्मार्ट वाॅच, हेडफोन, मिज्युजिक सिस्टम, पावर बैंक बरामद किया है।
मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया कि मोबाईल वर्ल्ड के संचालक मिकेश जैन ने रिपोर्टर दर्ज करवाया एक व्यक्ति ने मोबाइल खरीदने के बाद फोन पे के जरिए पैसे देने की कही और सक्सेस फूल ट्रांजेक्शन का नोटिफिकेशन अपने मोबाइल में दिखाने के बाद वह दुकान से निकल गया इसके बाद देर रात जब हिसाब का मिलान किया गया तो ट्रांजेक्शन में गड़बड़ी पकड़ आई ऐसा ही वाक्या शहर के कुछ अन्य मोबाईल दुकानदारों के साथ भी हुआ था इसके बाद पुलिस टीम का गठन किया जिन्होंने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया इसके बाद इस व्यक्ति की पहचान कर धरमपुरा के पास इसे पकड़ा गया पुछताछ करने पर इसने अपना नाम अजय तिवारी बताया यह मूलतः रीवा मध्यप्रदेश का रहने वाला है साथ ही इसने बताया कि यह मोबाईल दुकानों से मोबाईल व अन्य सामान खरीदने के बाद ऑनलाईन पेमेंट ऐप जरिए दुकानदार की गलत युपीआई आईडी या अधुरा आईडी डाला करता था जिससे ट्रांजेक्शन फेल हो जाता था पर संबंधित दुकान में भीड़ होने के चलते वह गौर से इस ट्रांजेक्शन का मिलान नही कर पाते थे। इसके द्वारा शहर के मोबाईल वर्ल्ड, सांई कृपा मोबाईल, ग्लोबस मोबाईल, हमीद वाॅच, निशा टेलीकाॅम दुकानों में ठगी करना स्वीकार किया गया है। आरोपी के कब्जे से कुल 6 मोबाईल, एक स्मार्ट वाॅच, 04 नग हेडफोन, पावर बैंक, साउण्ड सिस्टम, एवं अन्य सामान बरामद किया गया है। जिसकी अनुमानित कीमत 1,25,000/- रूपये से अधिक आंकी गई है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया है जहां से उसे रिमांड में जेल भेजा गया है।