05-09-2021 20:06:35 .
जगदलपुर। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए यातायात पुलिस ने रविवार को शहर व आसपास के इलाकों में अभियान चला कर लोगो को नियमों के प्रति जागरूक किया। इस दौरान खुद यातायात प्रभारी कौशलेश देवांगन ने लोगो को जागरूकता पंफलेट्स वितरित किया और सभी से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की, जिसमें मुख्य रूप से मोटर सायकल चालकों को हेलमेट पहनकर चलने वाहन चलाते समय मोबाईल फोन से बात न करने कार चालकों को सीट बेल्ट पहनकर वाहन चलाने गति सीमा में वाहन चलाने संबंधी समझाईश दिया गया ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सके। साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन कर वाहन चलाने वाले कुल 32 वाहन चालकों के विरुध्द सक्ती से कार्यवाही कर कुल 8500 रूपये समन शुल्क वसूल किया गया। जिसमें से दो पहिया वाहनों में तीन सवारी, बिना हेलमेट के वाहन चालन करने, बिना वर्दी पहने आटो वाहन चलान, बिना सीट बेल्ट के वाहन चालन, तीव्र गति से वाहन चालन करने वाले 05 वाहन चालकों पर कार्यवाही किया गया एवं बिना नम्बर वाहन चालन वाहनों का बिना रजिस्ट्रेशन नम्बर स्पष्ट रूप से नही लिखा होना ऐसे वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही किया जा रहा है शहर के मुख्य मार्ग में दो पाहिया व चार पहिया वाहन बेतरतीब ढंग से खड़ी कर सुगम यातायात आवागमन को बाधित करने वाले चार पहिये वाहन को लॉक किया जा रहा है एवं दो पहिया वाहन को केन के माध्यम से उठाकर यातायात शाखा लाया जा रहा है। बाद मोटर अधिनियम के तहत कार्यवाही किया जा रहा है. शहरों में अभियान कार्यवाही जारी रहेगा।