05-09-2021 17:34:46 .
जगदलपुर। भानपुरी पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार कर वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पकड़े गये आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी की तीन मोटरसाइकिले बरामद हुई है। बताया जा रहा है ये मोटर सायकल डिमरापाल, नया बस स्टैंड और भिलाई से चोरी किये गए थे। भानपुरी टीआई राजेश मरई ने बताया कि पुलिस टीम को मुखबिर से जानकारी मिली कि तीन युवक चोरी की गाड़ी बेचने के फिराक में धूम रहे है इसके बाद भानपुरी एसडीओपी घनश्याम कामडे़ के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने भानपुरी अस्पताल के सामने से भरत उर्फ भावेश बंछोर, योगेश नाग, सुकरीत नाग को पकडा। इसके बाद इनसे पूछताछ शुरू की गई तो इन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज डिमरापाल से इन्होंने एक स्प्लेंडर प्रो चोरी किया था साथ ही इन्होंने बताया कि इनके अन्य साथीयो भावेश और रितिक ठाकुर द्वारा करीब 2 माह पहले बस स्टैंड इलाके से एक बुलेट सी जी 17 के. एस.5380 को चोरी कर रितिक ठाकुर ,पवन पटेल और आदर्श नँद उर्फ गोल्डी के माध्यम सर 40 हजार में कोंडागांव में रहने वाले सत्यनारायण पांडे को बेचा गया है इसके बाद पुलिस की टीम ने बुलेट को सत्यनारायण पांडे के पास से बरामद किया इससे भी पूछताछ की गई तो पता चला कि आदर्शनंद उर्फ गोल्डी भी एक चोरी का बजाज पल्सर पल्सर मोटरसाइकिल चलाता है जिस पर आदर्श उर्फ गोल्डी से पूछताछ किया गया तो उसने बताया कि कुछ दिन पूर्व भिलाई गया था जहां से एक पल्सर मोटरसाइकिल को चोरी करना बताने पर आरोपी आदर्श नंद उर्फ गोल्डी से पल्सर मोटरसाइकिल सीजी 07 बी एफ 2143 , को बरामद किया गया इस प्रकार आरोपियों द्वारा डीमरापाल, भिलाई नया बस स्टैंड जगदलपुर से मोटरसाइकिल को चोरी कर विक्रय करने का कृत्य किया गया है आरोपियों द्वारा अपराध किया गया है पुलिस ने आरोपियों के पास से बजाज पल्सर, बुलेट, स्प्लेंडर बरामद किया है पकड़े गए आरोपियों में पांच कोंडागांव के तो वही दो आरोपी फरसागुड़ा के रहने वाले है।सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।