जगदलपुर । शहर के सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड में राशन दुकान के संचालन में गड़बडी पाए जाने पर खाद्य नियंत्रक ने महिला समूह को बर्खास्त कर दिया। लोगों को सरकारी राशन लेने में कोई परशानी न हो इसलिए सिविल लाइन वार्ड के मां काली महिला स्वसहायता समूह को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। खाद्य नियंत्रक अजय कुमार यादव ने बताया कि सरकारी राशन दुकान से चावल के साथ ही अन्य खाद्य सामग्रियां बांटने में गड़बडी की शिकायत के बाद शनिवार को फूड इंस्पेक्टर प्रेरणा पोटाई ने जांच की जांच के समय राशन दुकान में अनुकूलदेव वार्ड की श्यामा महिला बचत साखा स्वसहायता की अध्यक्ष सावित्री देवांगन के साथ सचिव अनिल पिल्लई और सुनील पिल्लई मौजूद थे। इसी दौरान राशन दुकान में भंडारित राशन की जांच की गई तो पाया गया कि दुकान में 57 क्विंटल चावल कम पाया गया। जबकि इसी दौरान शक्कर, चना, नमक और मिट्टी तेल ज्यादा पाया गया। इसके साथ ही जांच में पाया गया कि समूह ने सरकार राशन को गरीब परिवारों को न देकर अपने चहेतों को दिया गया। यादव ने बताया कि जांच में गड़बड़ी की पुष्टि होने पर समूह से जिम्मेदारी वापस ले ली गई है। राशन कार्ड धारियों को राशन इसी राशन दुकान से दिया जाएगा।