04-09-2021 14:24:09 .
जगदलपुर। दलपत सागर के पास हूए चाकू बाजी के मामले में कोतवाली पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया था घटना में एक नाबालिग युवक भी शामिल है। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल चाकू को भी आरोपियों के कब्जे से बरामद कर लिया है।
कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया कि गुरुवार को दलपत सागर के पास दो भाई बबलु नायडू उर्फ बजरंगी और अजय नायडू एक ठेले में चाय पी रहे थे तभी वहां अचानक सुमित पांडेय, अजय कुमार और एक अन्य पहुंच गए। इसके बाद सुमित और उसके साथियों ने बबलू और अजय से किसी पुरानी रंजिश को लेकर विवाद करना शुरू कर दिया। इसी दौरान सुमित ने अपने पास रखे चाकू से दोनों भाईओं पर हमला कर दिया। इस हमले में बबलू और अजय बुरी तरह से घायल हो गए। घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों की मदद से घायलों को तत्काल मेकॉज में बेहतर इलाज के भर्ती कराया गया। इधर पुलिस भी घटना की सूचना मिलने के बाद लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी। पतासाजी के दौरान पुलिस ने शुक्रवार को इस मामले से जुड़े एक नाबालिक को पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस नाबालिक के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की। वहीं पुलिस ने आज इस मामले के मुख्य आरोपी सुमित पांडेय (25) निवासी पनारापारा और अजय कुमार (28) निवासी पनारापारा को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 307, 34 भादवि आर्म्स एक्ट 25, 27 के तहत कार्यवाही की है।