@मोहम्मद ताहिर खान बीजापुर। सड़क बनाकर लोगों को राहत देने वाली चार साल पहले यहाँ आई की- स्टोन इन्फ्रा लिमिटेड अब लोगों के जानमाल का सबब बन रही है। गिट्टी उत्खंनन के लिए किये जा रहे ब्लास्ट से लोगों के कच्चे पक्के मकानों में दरार पड़ रहे है।कंपनी अवैध रूप से उत्खनन का काम लगातार कर रही है। मामला जिले के भैरमगढ़ नगर पंचायत क्षेत्र का है। पिछले चार सालों से सड़क बनाने के नाम पर की स्टोन इन्फ्रा द्वारा अवैध रूप से गिट्टी का उत्खनन बेखौफ किया जा रहा है।क्रेशर प्लांट के लिए की स्टोन कम्पनी को नगर पंचायत भैरमगढ़ द्वारा तीन वर्ष के लिए नियम शर्तो पर अनापत्ति प्रमाण पत्र दिया गया था।किन्तु तीन साल बीत जाने के बावजूद भी की स्टोन कम्पनी द्वारा उत्खनन का काम किया जा है।इतना ही नहीं कम्पनी प्लांट से अवैध रूप से गिट्टी बिक्री कर व्यवसाय कर रही है। अवैध तरीके से हो रहे गिट्टी उत्खनन का असर अब आसपास के रहवासियों पर पड़ रहा है। दरअसल गिट्टी के लिए पहाड़ो पर किये जा रहे क्षमता से अधिक ब्लास्ट किये जाने से मकान जहाँ दरक कर क्षतिग्रस्त हो रहे है।वही ब्लास्ट से छोटे बड़े पत्थर घरों पर आकर गिर रहे है। खेतो पर छोटी गिट्टी और डस्ट का परत जम जाने से खेत भी बर्बाद हो रहे है।ब्लास्ट का असर जल स्तर पर भी पड़ रहा है।विस्फोट बंद नहीं करने की स्थिति में लोगो को पानी के लिए आने वाले समय में परेशानी होगी। भैरमगढ़वासियों व कांग्रेसियों ने बुधवार को की स्टोन कंपनी के खिलाफ मौर्चा खोलते हुए नगर के मुख्य मार्ग में धरना प्रदर्शन कर रैली निकाली। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विक्रम मंडावी के नेतृत्व में रैली की स्टोन कम्पनी के दफ्तर का घेराव करने निकली।यहाँ कांग्रेस कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने की स्टोन इन्फ्रा वापस जाओ, गिट्टी बेचना बंद करो, क्षतिग्रस्त मकानों के स्वामियों को मुआवजा दो के नारे लगाये गए।इसके बाद यही पर कलेक्टर के नाम का ज्ञापन तहसीलदार भैरमगढ़ को सौपा गया। कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम मंडावी व वरिष्ठ नेता अजय सिंह ने बताया कि नगर पंचायत द्वारा अनापत्ति नहीं दिए जाने के बाद भी खनन किया जा रहा है। नेताओ ने आगे कहा है कि अवैध तरीके से हो रहे खनन को जल्द बंद नहीं किया गया तो आन्दोलन को बाध्य होगी। उन्होंने कहा कि आगामी दस दिनों तक अगर कार्यवाई नहीं की जाती है तो 2 दिसम्बर को कांग्रेस भैरमगढ़ में चक्का जाम करेगी। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष शंकर कुडियम, जिला पंचायत सदस्य नीना रावतिया उद्दे, मनोज अवलम, जगबन्धु मांझी, लछुराम मौर्य, सुखदेव नाग, जागेन्द्र देवांगन, लव कुमार रायडू, बाबूलाल राठी, हुकमीचंद खत्री, पुरषोत्तम सल्लुर, मनधर नाग, सरिता वाचम, आदि बड़ी संख्या में भैरमगढ़वासी मौजूद रहे।