01-09-2021 19:09:19 .
जगदलपुर। बीजेपी 2023 विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जुट गई है इसको लेकर जगदलपुर में चिंतन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे केवल प्रदेश व जिले के चुनिंदा नेताओ को एंट्री दी गई है तीन दिनों तक बंद कमरे में चलने वाले इस चिंतन शिविर के दूसरे दिन बुधवार को प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ.रमन सिंह ने मीडिया को सम्बोधित किया इस प्रेस वार्ता में चिंतन शिविर की कुछ कार्ययोजना का जिक्र किया गया तो वही कई मुद्दों पर प्रदेश सरकार को घेरा गया। मोटा माटी किसानों के मुद्दे को लेकर इस बैठक में फोकस रहा। प्रेस वार्ता की शुरुआत प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने करते हुवे कहा कि 2023 का चुनाव हमारा लक्ष्य है इसी पर यह चिंतन बैठक हो रही है तो वही प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी ने बताया कि तीन दिनों के चिंतन बैठक में बहुत से विषयों को लेकर चर्चाएं होनी और हो रही है 5 साल में से ढाई साल गुजर गए है आने वाले ढाई साल में प्रदेश की मौजूदा सरकार की किन असफलताओ को लेकर जनता के पास जाना है इन विषयो पर विस्तार से चर्चा हुई। उन्होंने कहाँ की कांग्रेस पार्टी झूठ की नींव रखकर सत्ता पर आई है कांग्रेस की घोषणा पत्र है उन पर नजर डालेंगे तो साफ साफ पता चल जाएगा कांग्रेस पार्टी ने घोषणा पत्र के वादों को निभाया ही नहीं किसानों के मुद्दे को लेकर नजर डालेंगे तो छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री कहते हैं वह किसानों को ढाई हजार बोनस दे रहे हैं इसका और एक पहलू भी है उनके सत्ता में आने से आज तक 500 किसान आत्महत्या कर चुके है छत्तीसगढ़ में खाद बीज की कमी है बिजली की कटौती भी हो रही है इसके अलावा छत्तीसगढ़ में युवाओं के साथ भी धोखा हुआ है बेरोजगार युवाओं को 25 सौ भत्ते के तौर पर दिए जाने की बात कही थी पर उन्हें सिर्फ छला गया है भूपेश बघेल ने अपने साथियों को भी धोखा दिया है झूठ बोला है कांग्रेस सत्ता में आई तो टी.एस. सिंहदेव को भी मुख्यमंत्री बनाने की बात कही गई थी लेकिन भूपेश जी दिल्ली जाकर शक्ति प्रदर्शन करते हैं इसका क्या मतलब है. बीजेपी मुख्यमंत्री से सवाल पूछती है जो अपने साथियों के साथ झूठ बोलता है धोखा करता है तो वो छत्तीसगढ़ के लोगों का न्याय कैसे कर सकता है. बीजेपी सबका साथ सबका विकास चाहती है। छत्तीसगढ़ को डेवलप करने के लिए बीजेपी सत्ता में आना चाहती है।
इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ संकट में है बिजली के संकट और अकाल की छाया है अब तक यह सोच रहे थे कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को टारगेट करके सरकार की वादा खिलाफी के लिए आंदोलन किया जाएगा पर अब यह लग रहा है कि किसके खिलाफ आंदोलन किया जाए कांग्रेस पार्टी का जन घोषणा पत्र झूठ का पुलिंदा है घोषणा पत्र में मुख्य रूप से शराबबंदी का वादा किया गया था जो अब तक निभाया नहीं गया है बेरोजगारी भत्ते की बात कही गई थी वह जमीन पर कहीं नजर नहीं आती है जनता के सवाल का जवाब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को देना होगा इस चिंतन शिविर में आनेवाले ढाई साल में प्रदेश सरकार की असफलताओं को पंचायत स्तर तक कैसे लेकर जाना है इनसब बातों पर रणनीति बनी है।