01-09-2021 15:38:50 .
जगदलपुर। सड़क दुर्घटनाओं में हो रही लोगों की मौत रोकने के लिए यातायात पुलिस ने जिले के ब्लैक व ग्रे-स्पॉट का निरीक्षण किया है। यातायात के बढ़ते दबाव और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से दुर्घटना के कारणों की समीक्षा की गई व जिन जगहों पर खामी मिली, उसे सुधार किया गया।
यातायात प्रभारी कौशलेश देवांगन ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं के आधार पर चिह्नित ब्लैक स्पॉट एवं ग्रे स्पॉट का निरीक्षण संयुक्त विभागीय अफसरों के साथ किया। राष्ट्रीय राजमार्ग में चिन्हित ब्लैक स्पॉट बालेंगा एवं ग्रे स्पॉट खड़कघाट, आसना, मेटावाड़, दशमेश ढाबा कुदालगांव, बोरपदर, बस्तर हाट का निरीक्षण किया गया।हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए उन सभी तथ्यों का अवलोकन किया एवं निष्कर्ष निकाला कि दुर्घटनाएं क्यों हो रही हैं। आसना चौक में बकावण्ड जाने रोड पर रंबल, एन.एच. रोड पर गति नियंत्रण करने जिक-जेग, ग्रामीण एरिया एवं बार-बार दुर्घटना होने के कारण आसना से पहले दोने ओर 20 का स्पीड लिमिट बोर्ड आदि इसी प्रकार मेटावाड़ा पुलिया का चौड़ीकरण, क्षतिग्रस्त पुलिया का मरम्मत करने आदि एवं दशमेश ढाबा कुदालगांव में अधिक रोशनी देने वाली स्ट्रीट लाईट, रिफ्लेक्टर नूमा चेतावनी बोर्ड दशमेश ढाबा के पास नो पार्किंग का बोर्ड लगाने आदि एवं बस्तर हाट के पास सहायक मार्ग पर रंबल निर्माण कर दुर्घटना जन्य स्थल का सुरधरात्मक कार्यवाही करने एवं निगरानी रखने निर्देश दिया गया ।