जगदलपुर। एक हाथ में चालान बुक दूसरे में हेलमेट च्वाईस आपकी क्या लेना है ये सीन क्रिएट कर रही है बस्तर ट्रेफिक पुलिस। बुधवार से हेलमेट अनिवार्य होने के बाद चौक-चौराहो पर पुलिस हेलमेट के साथ चालान बुक लेकर खड़ी हो रही है। इस दौरान बिना हेलमेट के पकड़े गए दूपहिया चालाको को पुलिस दो ऑप्सन दे रही है। यातायात विभाग ने बुधवार को बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों पर कार्यवाही करते हुवे 50 वाहन चालकों पर कार्यवाही पच्चीस हजार की राशि वसूल की । यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों पर यातायात अमले द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। बावजूद लोगों में जागरूकता का अभाव है। यातायात विभाग द्वारा कुछ दिनों पूर्व लोगो को जागरूक करने के लिए रैली भी निकाली गई थी जिसमे बिना हेलमेट वाहन चालकों पर समझाइश के बाद कार्यवाही की बात कही गई थी इसी अभियान के तहत ही आज यातायात अमला सड़क पर उतरा और बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई। साथ ही यातायात पुलिस द्वारा हेलमेट खरीदी को बढ़ावा देने के लिए दोपहिया चालकों को कार्रवाई के दौरान हेलमेट खरीदने पर चालान माफ भी किया गया । यातायात प्रभारी मोहशीन खान ने बताया कि पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख के निर्देशन में हेलमेट जागरूकता अभियान आज राष्ट्रीय राजमार्ग गीदम रोड एवं आमगुड़ा चौक में चलाया गया यहां बिना हेलमेट दोपहिया चलाते पकड़े जाने पर यातायात नियमों के तहत कार्रवाई की गई कार्यवाही के दौरान हेलमेट खरीदी को बढ़ावा देने के लिए यातायात विभाग के द्वारा कार्यवाही स्थल में पूर्व से ही हेलमेट की व्यवस्था करके रखी गई थी, जिसमे लगभग 100 दुपहिया वाहन चालकों ने तत्काल हेलमेट खरीदा ।