29-08-2021 15:42:29 .
जगदलपुर। गांजे की तस्करी के लिए तस्कर हर बार नए-नए पैंतरे आजमा रहे हैं पर रविवार को तस्करो की पैतरेबाजी बोधघाट पुलिस के सामने नाकाम हो गई। बताया जा रहा है कि बोधघाट पुलिस की कार्यवाही में पकड़े गए तस्करो ने पुलिस से बचने के लिए शार्टकट जंगली रास्ते का उपयोग गांजे की खेप जगदलपुर लाने के लिए किया था पर इस शॉर्टकट रास्ते ने उन तस्करो को सीधे थाने पहुँचा दिया हालांकि एक तस्कर पुलिस को चाकमा देकर जंगलों में भाग गया पर पुलिस उसके साथी को पकड़ने में कामयाब हुई है पुलिस का कहना है कि पकड़ाए आरोपी की निशानदेही में उसके साथी की तलाश की जा रही है जल्द से जल्द उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सीएसपी हेमसागर सिदार के ने बताया कि बोधघाट पुलिस को मुखबीर से जानकारी मिली थी कि गांजे की खेप जगदलपुर आ रही है इसके बाद बोधघाट थाना प्रभारी धनंजय सिन्हा के नेतृत्व में पुलिस ने एक टीम का गठन किया टीम ने शहर को ओड़िसा से जोड़ने वाले मुख्य रास्तो के अलावा अंदुरुनी रास्तो में नजर रखने की शुरुआत की इसी दौरान आडावाल-कुरन्दी रोड में गाड़ियों की चैकिंग की जाने लगी इस बीच दो मोटरसाइकिल चैकपॉइंट्स के तरफ आ थी पर पुलिस को देखकर दोनों मोटरसाइकिल चालक गाड़ी को तेजी से मोड़कर भागने लगें पुलिस टीम ने दौड़ाकर दोनों को पकड़ने की कोशिश की जिसमे से एक अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल में भागने में कामयाब हो गया पर पुलिस ने दो मोटरसाइकिलो के साथ एक युवक को पकड़ लिया। मोटरसाइकिलो के पीछे बंधे बोरे की तलाशी लेने पर इसमें गांजा बरामद हुआ है पूछताछ करने पर पकड़ाए युवक ने अपना नाम नंदाखोरा बताया आरोपी युवक व्यापारीगुड़ा का रहने वाला है। साथ ही आरोपी ने बताया कि वह पुलिस से बचने के लिए इस शॉर्टकर्ट रास्ते का उपयोग कर रहा था उसने सोचा कि ओड़िसा तिरिया कुरंदी के इस शाॅर्टकट रास्ते से वो आसानी से जगदलपुर पहुँच जाएगा। पुलिस को इनके पास से 100 किग्रा गांजा मिला है जिसकी कीमत करीब 7 लाख रूपये आंकी गई है आरोपी युवक पर एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुवे कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। साथ ही उन्होंने बताया कि आरोपी नंदाखोरा की निशानदेही में उसके साथी की तलाश की जा रही है जल्द से जल्द उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।