जगदलपुर। परपा थाना क्षेत्र से एक नाबालिक लड़की का अपहरण करने के बाद उसके साथ बलात्कार करने वाले दो आरोपीयो को पुलिस ने 24 घंटे में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है मामले की जानकारी देते परपा टीआई बीआर नाग ने बताया कि बीते 26 अगस्त को एक नाबालिक के परिजनों ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी बेटी देर शाम साईकल में सवार होकर करीबन 7:30 बजे घर से अपने मामा के घर कुटी जा रही थी। इसी बीच दो युवक एक बाइक में उसका पीछा करते हुए उसे रास्ते में रोक लिया। रोकने के बाद दोनों युवकों ने उनकी बेटी को जबरन अपनी बाइक में बैठा लिया। बाइक में बैठाने के बाद दोनों युवक उनकी बेटी को गांव के बाहर एक तालाब के किनारे पहुंचे। यहाँ दोनों युवकों में से एक युवक ने उनकी बेटी के साथ जबरन शारिरिक सम्बन्ध बनाया। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए। रिपोर्ट दर्ज होते ही पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल ही दोनों आरोपियों की पतासाजी में जुट गई। जांच के दौरान मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने फरार आरोपियों में से एक आरोपी लुप्तेश्वर सेठिया को ग्राम सतलावंड से और दूसरे आरोपी कृष्णा सेठिया को कस्तूरी से गिरफ्तार कर लिया है। दोनों ही आरोपी परपा थाना क्षेत्र के ग्राम माँझीगुड़ा के बताए गए है। कड़ी पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने धारा 341, 363, 366, 376 (घ), 506 भादवि और 04 पॉक्सो एक्ट के तहत आरोपियों के कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है।