26-08-2021 18:57:18 .
जगदलपुर। शहर के संजय मार्केट में स्थित ज्वेलरी शॉप के सामने फैंसी सामानों का ठेला लगाकर रेकी के बाद चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से पुलिस ने हथौड़ी, छैनी, रस्सी व अन्य औजार बरामद किए है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले का खुलासा करते हुए कोतवाली टीआई एमन साहू ने बताया कि मिशन सेक्योर सिटी के तहर शहर में अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत शहर के मुख्य चौराहों व बाजारों पर विशेष रूप से नाइट पेट्रोलिग की जा रही है। संजय मार्केट में पेट्रोलिग के दौरान दो लोग पुलिस को देखकर भागने लगे दोनों से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वे चंपालाल टाटिया नामक ज्वेलरी दुकान में चोरी करने के प्रयास में लगे हुए थे आरोपी ज्वेलरी दुकान के छत में सुराख बनाकर अंदर जाने की फिराक में थे आरोपियों की निशानदेही पर हथौड़ी, छैनी, रस्सी व अन्य औजार बरामद किया है। दोनों आरोपी शहर के ही रहने वाले है दोनों जिस ज्वेलरी की दुकान पे चोरी करने वाले थे कुछ दिनों से उस दुकान के सामने वे फैंसी सामानों का ठेला लगा कर दुकान मालिक की सारी गतिविधियों पर नजर रख रहे थे। इनमें से एक समर सरदार धरमपुरा व दूसरा कमलेश नाग मेटगुड़ा का रहने वाला है। दोनों आरोपीयो पर 457,511मामला कायम करते हुए कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। गौरतलब है कि ज्वेलरी शॉप में चोरी से पहले ही अपराधियों की धरपकड़ होने पर बस्तर चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सदस्यो ने अध्यक्ष किशोर पारख की अगुवाई में पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा से मिलकर कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू और उनकी टीम को सम्मानित किया है।