25-08-2021 21:20:56 .
जगदलपुर। नया मुंडा इलाके में गाली गलौज कर रहे युवक को महल्ले में रहने वाले एक शख्स को समझना पड़ा भारी गया है दरसल बीतीरात तुषार बघेल नया मुंडा इलाके में लड़ाई झगड़ा कर रहा था जिसे आर.जोसेफ राव ने समझने की कोशिश की पर युवक ने गुस्से में जोशेफ की जमकर पिटाई कर दी घटना के बाद युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले की जानकारी देते हुए बोधघाट टीआई धनंजय सिन्हा ने बताया कि नयामुण्डा इलाके में स्थित माॅ हिंग्लाजिन मंदिर के पास राहगीरों को हथियार लेकर डराने धमकाने की सूचना मिली इसके बाद पुलिस की एक टीम को तत्काल रवाना किया गया मौके पर मौजूद आर.जोसेफ राव ने बताया कि युवक इलाके में गाली गलौच देकर घूम रहा था ऐसा नही करने की समझाईश देने पर युवक उनके साथ मारपीट कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर फरार हो गया। इसके बाद युवक की धरपकड़ की कार्यवाही गई इस प्रकार आरोपी तुषार बघेल द्वारा आपराधिक घटना कारित करने की रिपोर्ट पीड़ित आर.जोसेफ की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध दिनांक 24.08.2021 को थाना बोधघाट में अप.क्र. 239/2021 धारा 294,323,506 भादवि 25 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया था। प्रकरण में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा एवं अति पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण तथा थाना प्रभारी बोधघाट धनंजय सिन्हा के नेतृत्व में उक्त मामले के फरार आरोपी की शीघ्रातिशीघ्र पता तलास किया गया। फरार आरोपी का हर संभावित स्थल में पतासाजी की गई, आरोपी तुषार के मिलने पर कब्जे से तलवार की जप्ती कर गिरफ्तारी कार्यवाही किया गया। आरोपी तुषार की दिनांक 25.08.2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया गया है।