23-08-2021 17:13:31 .
जगदलपुर। शहर में हाईटेक तरीके से अपराध व अपराधियों पर लगाम कसने के लिए अब बस्तर पुलिस भी मिशन सिक्योर सिटी में जुट गई है। पुलिस शहर के हर कोने में सीसी कैमरे का जाल बिछाने के प्रयास में लगी है। दरअसल शहर में एक माह पूर्व कुम्हारपारा इलाके में सर्राफा व्यापारी से लूट की गुत्थी को बस्तर पुलिस ने सुलझाने के बाद सोमवार को व्यापारियों और आम लोगो को सम्मानित कर मिशन सिक्योर सिटी की शुरुवात की है। लूट के आरोपियो तक पुलिस व्यापारियों और आम लोगो के घरों के साथ शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से पहुँची थी इस लिए 28 लोगो को बस्तर एसपी जितेन्द्र सिंह मीणा ने समान्नित किया।
कार्यक्रम में बस्तर एसपी जितेन्द्र सिंह मीणा ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए करीब 200 सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए जिसके बाद मिले क्लू को फिल्टर करते हुए पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा था। इस वारदात को सुलझाने में सीसीटीवी कैमरों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि किसी वारदात को सुलझाने में पुलिस के पास दो चाबियां रहती है पहला मोबाईल दूसरा सीसीटीवी कैमरा। अपराधी मोबाईल का उपयोग करे ना करे ये उसकी मर्जी हो सकती है पर अपराधी हमारे शहर, कॉलोनियों, घर, दुकान में आसानी से प्रवेश ना कर पाए इस लिए इस लिए दूसरी चाबी को हमे और मजबूत करना है। इसके साथ ही लोगो को सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए मोटिवेट भी करना है ताकि किसी भी घटना में इसे अपत्यक्ष गवाह के रूप में सबके सामने रखा जा सके। फिलहाल शहर के 61 इलाकों की मॉनिटरिंग सीसीटीवी कैमरे की मदद से की जा रही है। साथ ही उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य शहर के अन्य लोगो को जागरूक करना भी है। आज के कार्यक्रम में 28 लोगो को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर कर समान्नित किया गया। जिनके मकान या दुकान के सीसीटीव्ही कैमरे जिनसे अपराधियों को पकड़ने में महत्वपूर्ण जानकारी मिली। इस अवसर पर एडिशनल एसपी ओम प्रकाश शर्मा, डीएसपी ललिता मेहर, सीएसपी हेम सागर सिदार, एसडीओपी उदयन बेहार, एश्वर्य चन्द्राकर बोधघाट टीआई धनंजय सिन्हा, कोतवाली टीआई एमन साहू समेत अन्य पुलिस अधिकारी व बस्तर चेम्बर ऑफ काॅमर्स के अध्यक्ष किशोर पारख व शहर के अन्य लोग शामिल रहे।