21-08-2021 21:15:12 .
जगदलपुर। ओडिसा से रायपुर गांजा ले जा रहे दो तस्करों को बस्तर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तस्कर ओडिशा से गांजा खरीदकर रायपुर में खपाने की तैयारी में लगे थे पकड़े गए तस्करों में से एक जगदलपुर का रहने वाला है तो वही दूसरा राजिस्थान का बताया जा रहा है जब्त गांजे की कीमत सात लाख रुपये के करीब है। बस्तर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है।
मामले का खुलासा करते हुए बस्तर टीआई सुरित सारथी ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि स्कार्पियो में दो लोग संदिग्ध सामान लेकर ओड़िसा की तरफ से रायपुर की ओर जा रहे है। सूचना मिलते ही पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग में नाकेबंदी करते हुए वहां से गुजरने वाले वाहनों की तलाशी लेना शुरू किया। इसी दौरान पुलिस ने जगदलपुर की तरफ से आ रही एक स्कार्पियो वाहन सीजी 17 केई 7902 को रोका इसके बाद उसमें सवार दो युवकों से पूछताछ करते पुलिस ने वाहन की तलाशी लेना शुरू किया तलाशी के दौरान पुलिस ने गाड़ी में छिपाकर रखा 34 किलो से अधिक मात्रा में गांजा बरामद कर लिया। जिसकी कीमत 7 लाख रुपये बताई गई है। इसके तुरंत बाद ही पुलिस ने वाहन में सवार दोनों आरोपियों आकाश चौहान (22) निवासी गांधी नगर वार्ड, जगदलपुर और किशन कुमार (24) निवासी राजस्थान को गिरफ्तार कर लिया। कड़ी पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। फिलहाल पुलिस ने वाहन को जप्त करते हुए दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस की धारा 20 (ख) के तहत कार्यवाही की है। इस मामले में बस्तर टीआई सुरित सारथी के साथ उपनिरीक्षक प्रेम कुमार झा, प्रधान आरक्षक छगन लाल डहरिया, सुखेन्द्र मिर्जा, मिथुन सुल्तान, आरक्षक बलवान ध्रुव, लिटी राम मौर्य, शंकर मौर्य और सैनिक मोहन गोपाल यादव ने अहम भूमिका निभाई है।