21-08-2021 18:03:50 .
जगदलपुर। शहर में तीन माह पूर्व कुम्हारपारा इलाके से हुए आटो चोरी के मामले में बस्तर पुलिस को सफलता मिल गई है। मामले में पुलिस ने ओड़िसा राज्य के तीन चोरों को गिरफ़्तार किया हैं। ये आरोपी सिमीलीगुड़ा
रहने वाले हैं.आरोपियों को आज न्यायालय पेश कर जेल रवाना किया गया हैं।
कोतवाली निरीक्षक एमन साहू ने बताया कि 25 मई को कुम्हारपारा से आटो क्रमांक-सीजी17 केएस 7562 की वाहन को गायब हो गया था.
प्रार्थिया कंचन विश्वकर्मा ने इसकी पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस अज्ञात अपराध दर्ज कर अनुसंधान में लिया गया. इसी दौरान दौरान जानकारी प्राप्त हुआ कि उक्त आटो को कुछ संदिग्ध व्यक्तियों के कब्जे में धनपुंजी क्षेत्र में देखा गया है. इसके बाद आरोपियों को पकड़ने एक टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था. उक्त टीम के द्वारा धनपुंजी में 3 संदिग्ध व्यक्तियों की पहचना कर घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिनसे पुछताछ करने पर अपना नाम मलिक हनतल, हेमंत जयपुरिया, महेश कुलदीप निवासी सिमीलीगुड़ा कोरापुट का होना बताया. जिनके कब्जे से चोरी की आटो बरामद किया गया. पुछताछ पर तीनों ने उक्त आटो को चोरी करना स्वीकार किया एवं पुनः अपराध की नियत से छत्तीसगढ़ और ओडिशा के सीमा पर आना बताया. इस मामले में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले पुलिस अधिकारी निरीक्षक एमन साहू, उपनिरीक्षक होरीलाल नाविक, पीयूष बघेल, प्रआर चोवादास गेंदले, आरक्षक- रवि सरदार, वीरेन्द्र पाण्डे शामिल थे।