19-08-2021 19:10:12 .
जगदलपुर। बस्तर जिले के आबकारी विभाग की टीम को बड़ी सफलता मिली है। टीम ने ओडिशा से आने वाली एक बस से 56 किलो गांजा पकड़ा है। जब्त गांजे की कीमत 3 लाख आंकी जा रही है। खास बात ये है कि संभाग में पहली बार आबकारी विभाग ने गांजा पकड़ा है। आबकारी अफसरों ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि ओडिशा के जैपुर में बस से 10 से 12 बोरी गांजा कुछ लोगों ने उतारा है और इसी बस में बड़ी मात्रा में गांजा अभी भी रखा हुआ है। इसके बाद एक विशेष टीम का गठन किया गया और प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी लक्ष्मीकांत गायकवाड़ के मार्गदर्शन में ओडिशा से आने वाली मनीष बस की तलाशी ली गई। बस में सवार तीन युवकों से 56 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद किया गया। तीनों मध्यप्रदेश के रहने वाले विकास उतवार, राहुल सौदा और जय मेशकर बताए जा रहे हैं। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया है। कार्रवाई में आबकारी एसआई शिवेंद्र सिंह, रवि पाठक सहित स्टाफ आबकरी स्टाफ़ अशोक कुमार मंडावी, दुर्गा प्रसाद पटेल,सुद्दु राम कश्यप, शैलेश कुमार पांडेय, गंगा प्रसाद यादव, देवेंद्र कुमार पटेल, प्रकाश गुप्ता, अमित सिंह रविकुमार ध्रुव, मन्धर बघेल अश्वनी नायक, तिजु राम तारम एवं उत्तम नाग का महत्वपूर्ण योगदान रहा।