जगदलपुर। सर्व आदिवासी समाज के जिला पदाधिकारियों ने शुक्रवार को लोहंडीगुड़ा के आदिवासी विश्राम भवन को खाली करवाने की मांग को लेकर लोहंडीगुड़ा एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। जिस पर एसडीएम ने समाज से 15 दिन का समय मांगा है। समाज के लोगों ने कहा कि लोहंडीगुड़ा में स्थित सर्व आदिवासी विश्राम भवन को भाजपा द्वारा 2002 से कार्यालय खोला गया था। मध्य प्रदेश आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति कल्याण मंत्रालय द्वारा सुदूर अंचल से आने वाले आदिवासियों के रूप में ठहरने के उद्देश्य से आदिवासी विश्राम भवन का निर्माण कराया गया था। भवन का संचालन आदिवासी विकास परिषद शाखा लोहंडीगुड़ा द्वारा किया जा रहा था। उस समय लच्छुराम कश्यप आदिवासी विकास परिषद कर्मचारी प्रभाग शाखा लोहंडीगुड़ा के अध्यक्ष थे जिसे आदिवासी समाज संगठनों द्वारा संचालित जा रहा था, लेकिन लच्छुराम कश्यप ने शासकीय सेवा से इस्तीफा देकर भाजपा से चुनाव लड़ने के बाद भवन को भाजपा मंडल कार्यालय बनाया पदाधिकारियों ने कहा अगर 15 दिन में भवन खाली नहीं करने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान सर्व आदिवासी समाज प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश ठाकुर, जिला अध्यक्ष गंगा नाग, कोषाध्यक्ष पप्पू नाग, मोसु पोयाम हिड़मो मड़ावी, टंकेश्वर भारद्वाज, सरगीम कवासी, युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष सन्तू मौर्य आदि मौजूद थे।