13-08-2021 16:49:43 .
जगदलपुर। स्वतंत्रता दिवस के पहले शहर में पुलिस अलर्ट पर है। सभी इलाको में चौकसी बढ़ा दी गई है, ताकि इस राष्ट्रीय महापर्व पर कोई अनहोनी न हो। बस्तर एसपी जितेन्द्र सिंह मीणा के निर्देशन में शहर में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया इस दौरान पुलिस की टीमो ने बम डिस्पोजल स्काॅड और डाॅग स्काॅड के साथ मिलकर बस स्टैण्ड़, रेल्वे स्टेशन, संजय बाजार, लालबाग एवं शहर के होटल, लाॅज, ढाबा की सघन चेकिंग किया जा रहा है साथ ही शहर के प्रमुख चैक-चैराहो और मार्गो पर वाहनों यात्रीयों, सामानों की सघन चेकिंग किया जा रहा है साथ ही साथ ही बाहर से आने वाले व्यक्तियों के संबंध में भी जानकारी एकत्रत कर गतिविधियों पर निगाह रखी जा रही है।