11-08-2021 17:18:40 .
जगदलपुर। परपा पुलिस ने शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की को भगाने और उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले में मेटगुड़ा इलाके से एक युवक को गिरफ्तार किया है।
परपा टीआई बीआर नाग ने बताया कि लड़की के परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज कि उनकी नाबालिक बेटी बिना किसी को कुछ बताये घर से कहीं चली गई है। काफी खोजबीन करने पर भी उन्हें कोई जानकारी नही मिल रही है। रिपोर्ट दर्ज होने और मामले को गम्भीरता से लेते हुए बस्तर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओपी शर्मा के दिशा निर्देश तथा केशलूर एसडीओपी ऐश्वर्य चंद्राकर के मार्गदर्शन में पुलिस की एक टीम का गठन किया गया। इसके बाद पुलिस की यह टीम गुमशुदा नाबालिक की पतासाजी में जुट गई। नाबालिक की पतासाजी के दौरान पुलिस को गुम नाबालिक की ओड़िसा में होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम तत्काल ही ओड़िसा के लिए रवाना हो गई। इसके बाद पुलिस ने मंगलवार को नाबालिक को ओड़िसा के एक गांव से सुरक्षित ढूंढ निकाला। बातचीत के दौरान नाबालिक ने पुलिस को बताया कि बकावण्ड निवासी मदनसाय नाग (21) उसे बहला फुसलाकर और शादी का झांसा देकर अपने साथ लेकर चला गया था। और इस बीच मदनसाय नाबालिक के साथ लगातार बलात्कार भी करता रहा। नाबालिक से जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपी को ढूंढना शुरू कर दिया। वहीं पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त आरोपी ग्राम मेठगुड़ा में छिपा बैठा हुआ है। आरोपी के बारे में जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मुखबिर द्वारा बताए गए गांव में दबिश दी। पुलिस को देखकर आरोपी छुपने लगा। इसके बाद पुलिस ने आरोपी मदनसाय को घेराबंदी करते हुए धर दबोचा। कड़ी पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने धारा 366 (क), 376 और 06 पॉक्सो एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है।