11-08-2021 16:59:02 .
जगदलपुर। महापौर सफिरा साहू एवं निगम आयुक्त प्रेम कुमार पटेल ने शहर में चल रहे विभिन्न विकास कार्यो का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सभी विकास कार्यो को निर्धारित समयावधि में गुणवत्तायुक्त ढंग से पूरा कराने के निर्देश मौके पर उपस्थित अधिकारियों को दिए। महापौर सफीरा साहू ने बताया शहर के फुटबाल खिलाड़ियों को जल्द अपने नये ग्रांउड मे खेलने को मिलेगा। राष्ट्रीय स्तरीय फुटबाल ग्रांउड बन कर तैयार हो गया है ,खेलप्रेमियों की बहुत पुरानी मांग रही जिसका इंतजार खत्म होने वाला है जगदलपुर शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ी भी अपनी प्रतिभा का जौहर दिखा सकते है अब हमारे शहर के ग्रांउड मे खिलाड़ी खेलकर राज्य व राष्ट्रीय स्तर मे फुटबाल मे अपना बस्तर का नाम रौशन करेंगे। महापौर सफीरा साहू ने बताया सिटी ग्रांउड को राष्ट्रीय स्तर के फुटबाल ग्रांउड के मापदंड के अनुसार निर्माण किया गया है ,जिसमे मुख्य ग्रांउड, प्रैक्टिस ग्रांउड, पार्किंग, रात्रिकालीन मैच के लिये हाईमास्क फ्लडलाइट की व्यवस्था, दर्शकों की गैलरी, चैजिग रूम व अन्य सभी व्यवस्था किया गया है सभी ग्रांउड के कार्यो को पूर्ण कर लिया गया है जिसका लोकार्पण भी जल्द होने वाला है इस दौरान आयुक्त प्रेम कुमार पटेल, कार्यपालन अभियंता ए के दत्ता, सहायक अभियंता एमपी देवागन, उप अभियंता अमर सिंह व अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।