@मोहम्मद ताहिर खान बीजापुर । संविलियन की मांग को लेकर लाईवली हुड कालेज के सामने जिले भर के करीब 1786 शिक्षाकर्मी अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन के दूसरे दिन भी डटे रहे।वंही शिक्षाकर्मीयो के इस हड़ताल से करीब जिले के 150 स्कूलो में तालाबंदी की नौबत आ गई है। वंही स्कूलों के संचालन के मसले को हल करने के लिए प्रसासन ने पोटाकेबिनो में पदस्थ अनुदेशक और प्रेरको को बन्द स्कूलो के संचालन की जिम्मेदारी सौंपी है। वंही रोजगार सहायको को भी स्कूलो तक भेजने की तैयारी की जा रही है। शिक्षाकर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से जिले में संचालित अधिकांश स्कूल, आश्रम शिक्षक विहीन हो गए हैं। जिससे स्कूलों में अध्ययनरत छात्र छात्राओं का भविष्य अधर में लटक गया है। अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन को लेकर ब्लाक अध्यक्ष शिक्षा कर्मी संघ कैलाश रामटेके ने बताया कि सरकार ने शिक्षा कर्मीयों के साथ सौतेला व्यवहार किया गया है संविलियन हमारी जायज मांग है हमारा आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार मांग को अमल में लाने के लिए कोई प्रयास न करें।