08-08-2021 22:20:00 .
जगदलपुर। नगरनार इलाके में स्थित किराने दुकान की आड़ में शराब की बिक्री करते दुकानदार पर आबकारी विभाग ने कार्यवाही की है। बताया जा रहा है की यहां किराने की समान के अलावा मध्यप्रदेश और ओडिसा के शराब की जमकर बिक्री की जा रही थी।जिसकी सूचना के बाद आबकारी विभाग की टीम ने कार्यवाही की है। विभाग के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि रविवार को विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि नगरनार इलाके के राजनगर में मीनू बिसाई के किराना दुकान में अवैध रूप से शराब की बिक्री की जा रही है इसके बाद दुकान की तलाशी ली गई इस दौरान ओडिसा निर्मित 6 बोतल किंगफिशर, 9 बोतल हंटर स्ट्रोंग बीयर व मध्यप्रदेश का 52 नग गोआ कुल 19.11 लीटर विदेशी मदिरा बरामद किया गया। आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क),34(2),36 एवं 59(क) के तहत मामला पंजिबद्ध कर विवेचना में लिया गया।