07-08-2021 23:17:50 .
वेबडेक्स। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के पदाधिकारियों ने जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती भारती प्रधान मैडम जी से भेंट कर जगदलपुर खण्ड शिक्षा अधिकारी के द्वारा जारी अव्यहारिक आदेश जिसमे उल्लेखित है कि यदि किसी संस्था में कोई विद्यार्थी कोविड -19 से संक्रमित पाया जाता है तो ऐसी स्थिति में सम्पूर्ण ज़िम्मेदारी संस्था प्रमुख, शिक्षक एवं सम्बंधित संकुल समन्वयक की होगी सम्बन्धी आदेश को निरस्त करने की मांग की तथा अधिकतर शिक्षकों की डयूटी कोविड19 में होने के कारण शाला संचालन में आ रही परेशानियों से अवगत करवाया गया। जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी महोदया ने उक्त आदेश को निरस्त करने तथा शाला संचालन में आ रहे परेशानियों को दूर करने को फेडरेशन के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया है।
ज्ञात हो कि हमारे जिले के समस्त शिक्षक राज्य और जिला शासन प्रशासन के आदेशों का पालन करते हुए अपने परिवार के स्वास्थ्य का चिंता ना करते हुए कोरोना महामारी काल में भी लगातार covid-19 की ड्यूटी का पालन करते आ रहें है और कर भी रहें है और कई हमारे शिक्षक साथ इस महामारी के चपेट में आ चुके हैं और अभी भी कोरोना महामारी का पूर्णतः समाधान नहीं हो सका है और संपूर्ण राज्य , जिला , गाँव अभी भी कोरोना महामारी से संक्रमित होने का ख़तरा से जूझ रहा है ऐसी स्थिति में किसी विद्यार्थी के संक्रमित होने पर संस्था प्रमुख , शिक्षक या संकुल समन्वयक को ज़िम्मेदार ठहराना उचित नहीं है जबकि समस्त शिक्षक राज्य और जिला प्रशासन के आदेशों के पश्चात covid 19 गाईड लाईन का पालन करते हुए राज्य शासन के निर्देश में शाला का संचालन कर रहे है बच्चों के पालक पार्षद , सरपंच और शाला प्रबन्धन समिति के अनुमति के साथ ही मोहल्ला क्लास और स्कूल का संचालन किया जा रहा है।
ऐसे में इस प्रकार के आदेश से शिक्षकों के मनोबल को गिराने तथा मानसिक रूप से प्रताड़ित करने वाला है। आज के सौजन्य भेंट में फेडरेशन के जिला अध्यक्ष देवराज खूंटे, प्रदेश महामंत्री भूपेश पाणिग्रही, जिला सह सचिव शैलेन्द्र साहू, नवीन देवांगन, एम.एस.सिद्दीकी(प्र. अ) एवं साथी उपस्थित थे।