07-08-2021 11:36:50 .
जगदलपुर। वन विभाग की संयुक्त टीम ने छोटे मुरमा इलाके के चार घरों से बड़ी मात्रा में चिरान लकड़ी जब्त की है। साथ ही आरोपी के खिलाफ वन अधिनियमों के तहत जुर्म दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि इस छापामार कार्रवाई में अवैध रूप से रखी हुई 172 नग लट्ठे जब्त किए गए है। वन विभाग के जगदलपुर वन परीक्षेत्र अधिकारी देवेंद्र वर्मा ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ लोग अवैध तरीके से लकड़ी काट रहे हैं। कार्रवाई की तो कृष्ण कुमार के घर से 47 नग, बलराम के घर से 35 नग, लछिम के घर से 84 नग और फूलसिंग के घर से 6 नग लकड़ी चिरान हाथ से कटा हुआ बरामद हुआ। यहां चार घरों से जब्त 172 हाथ चिरान जो करीब 1.883 घन मीटर है जिसकी कीमत करीब एक लाख 30 हजार है। कार्रवाई में जगदलपुर रेंज के अलावा माचकोट रेंज के वनकर्मियों ने भी मदद की।