@मोहम्मद ताहिर खान बीजापुर । जिला स्थापना के दस साल पूरे होने पर विकास उत्सव के रूप मे तीन दिवसीय जिला उत्सव 30 नवम्बर से 2 दिसम्बर तक आयोजित किया जायेगा। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री डाॅ रमन सिंह 2 दिसम्बर को जिला उत्सव के साथ तेंदूपत्ता बोनस तिहार मे शामिल होकर जिले के 48 हजार तेंदूपत्ता संग्राहको को 14 करोड़ 54 लाख का बोनस वितरण करेंगे। मुख्यमंत्री प्रवास पर विभिन्न विकास कार्यो का लोकापर्ण व शिलान्यास कार्यक्रम भी संपन्न किया जायेगा। जिला कार्यालय के सभाकक्ष मे साप्ताहिक समय सीमा की बैठक मे बीजापुर जिला उत्सव व तेंदूपत्ता बोनस तिहार आयोजन की जानकारी देते हुये कलेक्टर डाॅ अय्याज तंबोली ने सभी विभागों के अधिकारियों को आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिये। दिनांक 26 व 27 नवम्बर को ब्लाक स्तर पर कबड्डी, बालीबाल व लोक नृत्य की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। ब्लाक स्तर के विजेताओं को 30 नवम्बर व 1 दिसम्बर को जिलास्तरीय समारोह में अवसर प्राप्त होगा। 2 दिसम्बर को माननीय मुख्यमंत्रीजी के कार्यक्रम में बीजापुर जिला उत्सव व तेंदूपत्ता बोनस तिहार के दौरान संग्राहकों को बोनस वितरण के साथ विभिन्न विकास कार्यों को लोर्पण व शिलान्यास भी होगा। ब्लाक स्तर पर विजेताओं को क्रमशः 21,15 व 10 हजार के इनाम तथा जिला स्तर पर विजेताओं को 31, 25 व 21 हजार के इनाम की राशि प्राप्त होगी। तीन दिवसीय जिला उत्सव आयोजन के दौरान सांस्कृतिक दलों के साथ संगीतमय आर्केस्ट्रा की प्रस्तुति भी की जायेगी। कार्यक्रम का आयोजन पुराना जनपद मैदान व मिनी स्टेडियम मे होगा। मुख्यमंत्री प्रवास के साथ बैठक में विभिन्न विकास कार्यो की समीक्षा की गई जिसमें केम्पा निधि से लेमन ग्रास लगाने व कड़कनाथ पालन करने के निर्देश दिये। आश्रम एवं छात्रावासों में थर्मामीटर, ओडोमास व क्लोरीन टेबलेट की व्यवस्था अनिवार्यतः करने के निर्देश दिये। नेलसनार व कुटरू में नवीन गैस एजेंसी जल्द प्रारंभ करने कहा गया तथा 25 स्थानों पर सोलर हाईमास्क लाईट लगाने के निर्देश दिये गये। बाक्स मिंगाचल में पुल व जियो नेटवर्क की मिलेगी सौगात जिला उत्सव एवं मुख्यमंत्री प्रवास के दौरान जिलेवासियों को मिंगाचल नदी पर पुल की सौगात मिलेगी। मिंगाचल नदी पर बडे पुल के अभाव में जिले के तीन ब्लाक बीजापुर, भोपालपटनम व उसूर प्रदेश व देश से कट जाया करते थे। इस पुल के बनजाने से बारिश के दौरान जहां आवागमन बाधित नही होगा वहीं विकास कार्यो को गति मिलेगी। नेटवर्क से जूझ रहे जिले को जियो नेटवर्क की सौगात भी मुख्यमंत्री प्रवास के दौरान जिलेवासियों को प्राप्त होगी। वर्तमान में पूरा जिला नेटवर्क समस्या से ग्रसित होने के कारण जहां विभागीय कार्य प्रभावित हो रहे है वहीं आनलाईन इंट्री के क्षेत्र में जिलें को पिछडना पड रहा है। जियो नेटवर्क प्रारंभ होने से जिले हजारो उपभोक्ताओं को बडा राहत मिलेगी।