जगदलपुर। शहर के चार वार्डों विजय वार्ड, बलीराम कश्यप वार्ड, सुंदरलाल शर्मा वार्ड तथा राजेंद्र नगर वार्ड में 34 लाख 10 हजार रुपए के सीसी सड़क निर्माण, आर सीसी नाली निर्माण एवं पुलिया के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया गया विजय वार्ड में आर सी सी नाली निर्माण लागत 5 लाख 43 हजार रुपए एवं सी सी सड़क निर्माण कार्य लागत 5 लाख 40 हजार रुपए बलीराम कश्यप वार्ड क्रमांक 43 में 7 लाख 57 हजार रुपए के नाली एवं पुलिया निर्माण कार्य तथा सुंदरलाल शर्मा वार्ड क्रमांक 32 में आर सी सी पुलिया निर्माण कार्य लागत 5 लाख 88 हजार रुपए एवं राजेंद्र नगर वार्ड क्रमांक 21 में आर सी सी नाली निर्माण कार्य लागत 9 लाख 82 हजार रुपए के लागत का भूमिपूजन किया इस अवसर पर विधायक जैन ने कहा की हमारी सरकार लगातार नगरीय निकाय क्षेत्र के विकास के लिए कृत संकल्पित है तथा अधोसंरचना मद से शहर में पुल पुलिया सीसी सड़क एवं नाली निर्माण कार्य करवा रही है वर्तमान कोरोनावायरस संक्रमण के कारण जहां सारे देश में विकास कार्य बंद पड़े हैं उन परिस्थितियों में भी हमारी सरकार लगातार कार्य करवा रही हैं प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश एवं आशीर्वाद से नगरीय निकाय क्षेत्र में विकास कार्य के लिए धन की कमी नहीं होने दी जाएगी महापौर सफीरा साहू ने कहा की गढबो नवा छत्तीसगढ़ की तर्ज पर गढबो नवा जगदलपुर की अवधारणा को साकार करने के लिए हम लगातार कार्य कर रहे हैं और इस हेतु प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन सहित कांग्रेस संगठन का भी सहयोग लगातार मिल रहा है शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा की पूर्व की सरकार में जहां ठेकेदारों के विकास के लिए योजनाएं बनाई जाती थीं हमारी कांग्रेस की सरकार में वार्ड के विकास के लिए कार्य करवाए जा रहे हैं कांग्रेस सरकार की मंशा अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाने की है जिसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है इस अवसर पर वरिष्ठ पार्षद एवं एम आई सी सदस्य यशवर्धन राव,विक्रम सिंह डांगी, अनिता नाग,सुशीला बघेल, पार्षद बलराम यादव, पार्षद कमलेश पाठक पार्षद सुभम यदु, दयाराम कश्यप, भारती श्रीवास्तव, ममता पोटाई, पूर्व पार्षद कल्पना मेश्राम, गौरनाथ नाग, विरेन्द्र सिंह चौहान, रामकुमार मंडावी, मनोज ठाकुर कांग्रेस नेता अवधेश झा, प्रवीण जैन, नितिश शर्मा , अल्ताफ खान, जया चेरपा, संजय राय, अमाना बेगम, शहनाज़ बेगम सहित नगर निगम आयुक्त प्रेम कुमार पटेल एवं नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।