जगदलपुर। विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने बुधवार को वर्तमान कोरोनावायरस संक्रमण को देखते हुए सादे किंतु गरिमामय समारोह में ग्राम पंचायत जाटम में नारी शक्ति महिला संगठन नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं एवं ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की स्व सहायता समूह ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है आप महिलाओं ने जिस तरह से पौधे तैयार करने से लेकर सीमेंट ब्रिक्स और सीमेंट पोल का निर्माण किया है इससे आपके समुह की महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा तथा आप महिला संगठन के सेनेटरी नैपकिन निर्माण की जो पहल की है वह काबिले तारीफ़ है उन्होंने महिलाओं को टैंट हाऊस खोलकर भी आर्थिक स्थिति को सुद्रिढ करने का सुझाव दिया इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ जनपद पंचायत अध्यक्ष अनिता पोयाम , जिला महामंत्री हेमु उपाध्याय ,विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा जनपद सदस्य सदस्य कनकदेई राई सरपंच बसंती मंडावी उप सरपंच अमानु नेताम महिला समुह की अध्यक्ष सविता देवांगन,स्मिता नाग,हरिराय मंडावी,चैतूराम राई, रमाकांत ठाकुर, एवं जनपद पंचायत के ए डी ई ओ लक्ष्मी नारायण उपस्थित रहे।