04-08-2021 11:12:34 .
जगदलपुर। लॉकडाउन के अनलॉक होते ही गांजा कारोबारी भी सक्रिय हो गए है। पर पुलिस की सख्ती से तस्कर अपने कारोबार करने में सफल नही हो पा रहे है। ऐसे ही एक मामले में कोतवाली पुलिस को सफलता हाथ लगी है जिसमे पुलिस ने 15 किलो गांजा पकड़ा है गांजे का बाजार मूल्य करीबी 75 हजार आंका गया है। तस्कर पर NDPS एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। मामले का खुलासा करते हुवे कोतवाली टीआई एमन साहू ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक तस्कर ओडिसा से गांजा लेकर जगदलपुर की ओर आ रहा है सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम तैयार की गई इसके बाद टीम ने आमागुडा चौक के पास एक संदिग्ध की पहचान करते हुए उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया। पकड़ने के बाद पुलिस ने उससे पूछताछ करते हुए उसकी तलाशी ली इस दौरान पुलिस को उसकी गाड़ी में बंधे सफेद रंग के बोरे से गांजा बरामद हुआ थाने ले जाकर कर तौलने पर जब्त गांजा 15 किलो के करीब निकला जिसकी बाज़ार मूल्य 75 हजार आंका गया है। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मुकुंद पुजारी बताया यह कोटपाड़ का रहने वाला है आरोपी पर 20 (ख) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कारते हुवे कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।