जगदलपुर। बस्तरवासियों की लंबे समय की मांग पर जगदलपुर-विशाखापट्टनम ओव्हरनाइट स्पेशल ट्रेन को आज किरंन्दुल तक विस्तार किया गया सुबह साढ़े नौ बजे हुवे समारोह में मंत्री केदार कश्यप, सांसद दिनेश कश्यप, विधायक संतोष बाफना, वन विकास निगम के अध्यक्ष श्रीनिवास राव मद्दी,महापौर जतिन जायसवाल आदि अन्य जनप्रतिनिधियों व प्रशासन एवं रेलवे के उच्चाधिकारियों ने झंडी दिखाकर इसे रवाना किया । ओव्हरनाइट एक्सप्रेस के विस्तार से दंतेवाड़ा और जगदलपुर के लोगो में जबरजस्त उत्साह है बस्तर में रेल यात्री सुविधाओं के विस्तार की कड़ी में इसे नए अध्याय के रूप में देखा जा रहा है। एक तरह से इसे दक्षिण बस्तर को पहली एक्सप्रेस सुविधा का उपहार के रूप में भी देखा जा सकता है। वहीं यह जगदलपुर से दंतेवाड़ा और बचेली तक दिन में यात्रा करने बेहतर विकल्प साबित होगा । आपको बता दे रेल मंत्री गोयल ने मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के आग्रह पर जगदलपुर-विशाखापट्नम ट्रेन को किरंदुल तक बढ़ाने की स्वीकृति प्रदान की साथ ही उन्होंने बैठक में मौजूद रेल अधिकारियों को तत्काल इस पर अमल करने के निर्देश दिए थे ।