03-08-2021 20:28:47 .
वेबडेस्क। गांजे की तस्करी के लिए तस्कर हर बार नए-नए पैंतरे आजमा रहे हैं। पर मंगलवार को तस्करों की पैतरेबाजी नगरनार पुलिस के सामने नाकाम हो गई। बताया जा रहा है कि मंगलवार को नगरनार पुलिस की कार्यवाही में पकड़े गए मध्यप्रदेश के तस्कर ने पुलिस से बचने के लिए गांजे से भरी बोरियों को नारियल और कटहल के नीचे छिपा रखे थे जो चैकिंग के दौरान पकडा गया।मामले पर ज्यादा जानकारी देते हुवे नगरनार टीआई शिवशंकर गेंदले ने बताया कि पुलिस के उच्चाधिकारियों और आशिष अरोरा के मार्ग दर्शन में गांजा तस्करों पर कार्यवाही की गयी है उन्होंने बताया कि मुखबिर से सुचना मिली थी कि ओड़िशा की तरफ से गांजा लाया जा रहा हैं। इसके बाद नगरनार मंडी नाका के पास चैकिंग की शुरुआत की गई। इसी बीच मुखबिर के बताए अनुसार पिकप आता दिखाई दिया जिसकी चैकिंग की गई इसमें कटहल और नारियल की बोरियों के नीचे छिपा कर रखा 400 किलो गांजा बरामद हुआ इस गांजे का बाजार मूल्य 20 लाख रुपये आका गया पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम शमीरूद्दीन बताया यह भोपाल का रहने वाला है। आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुवे कोर्ट में पेश किया गया जहाँ से इन्हें जेल भेज दिया गया है।