03-08-2021 17:16:02 .
जगदलपुर। कोतवाली पुलिस ने एक अन्तर्राज्यीय हीरा तस्करों को चांदनी चौक से से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्कर के पास से 17 नग हीरा एवं 8 नग अन्य रत्न बरामद हुए हैं। इनकी बाजार में कीमत करीब 21 लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपी जगदलपुर में इन रत्नों को बेचने लिए ग्राहक की तलाश में था तभी इन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक तस्कर अवैध रूप से हीरा और लेकर जगदलपुर पहुचा है और इसे शहर में खपाने के फिराक में है इस सूचना पर तस्कर की खोजबीन शुरू हुई। पुलिस टीम को खोजबीन के दौरान चांदनी चौक के पास से एक संदिग्ध व्यक्ति मिला, पूछताछ के बाद तलाशी ली तो इसके पास से 17 नग हीरा एवं 8 नग अन्य रत्न बरामद हुए उक्त व्यक्ति से इन रत्नों के कागजात मांगे गए जिन्हें ये दिखा नही सके। पकड़ा गया आरोपी श्रेयांश दोषी सूरत गुजरात का रहने वाला है पूछताछ में उसने बताया कि यह हीरा वह गुजरात से लेकर जगदलपुर आया था जब्त हीरा 55 कैरेट का है जिसका बजरमूल्य करीब 21 लाख रूपये है ज्ञात हो कोतवाली पुलिस ने चाँदनी चौक इलाके से दुसरी बार हीरा तस्कर को पकड़ा है।