28-07-2021 10:37:46 .
जगदलपुर। सर्राफा व्यापारी से लूट के मामले में फरार चल रहे आरोपियों पर बस्तर एसपी ने दस हजार रूपए के इनाम की घोषणा की थी इस राशि को बस्तर आईजी ने बढ़ाते हुए तीस हजार रूपए कर दिया है। मंगलवार देर रात पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह सूचना मीडिया को दी है। आपको बता दे सर्राफा व्यापारी त्रिलोकचन्द्र सिसोदिया दुकान से घर जा रहे थे इस बीच वृंदावन कॉलोनी काली बाड़ी स्कूल के पास अज्ञात आरोपीयो ने गोली चलाते हुवे उनके पास रखे सोने के जेवरात एवं नगदी लूट ली थी सोने और नकदी को मिला लिया जाए तो करीब 14 लाख रुपये की लूट को आरोपीयो ने अंजाम दिया है। पुलिस की 5 टीमें इस लूट की गुत्थी को सुलझाने में लगी हुई है।कुछ टिमे सीमावरती राज्यों मे आरोपीयों की तलाश कर रही है। सीसीटीवी फुटेज के अलावा अपराध करने के पैटन के आधार पर अपराधियो की खोजबीन की जा रही है। करीब शहर के दो दर्जन से अधिक हिस्ट्रीशिटरो से पूछताछ किया गया है साथ ही ह्यूमन इंटेलिजेंस और तकनीकी साक्ष्यों के माध्यम से आरोपियों के संबंध में खोजबीन की जा रही है।