27-07-2021 16:23:11 .
जगदलपुर।महापौर सफीरा साहू ने मंगलवार को शहर के छत्रपति शिवाजी, दलपत सागर, जवाहर नगर व महेंद्र कर्मा वार्ड में अधोसंरचना मद से लाखो रुपए से अधिक के निर्माण कार्य का भूमि-पूजन किया। छत्रपति शिवाजी वार्ड में पटेल पारा मे सीसी सड़क रिनेवल निर्माण लागत 15.08 लाख ,दलपत सागर वार्ड मे सीसी सडक लागत 9.68 लाख रुपए, जवाहर नगर वार्ड मे आरसीसी नाली निर्माण लागत 9.23 लाख रुपये, महेंद्र कर्मा वार्ड मे आरसीसी नाली व पुलिया निर्माण लागत 7.23 लाख के कार्यो का भूमि-पूजन किया इस अवसर पर महापौर सफीरा साहू ने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के गढ़वो नवा छत्तीसगढ़ की मंशानुरूप गढबो नवा जगदलपुर की अवधारणा को साकार करने के लिए लगातार विकास कार्यों का भूमिपूजन किया जा रहा है तथा शहर के हर वार्ड में अधोसंरचना विकास के लिए कृत संकल्पित हैं कोरोना वायरस की रफ्तार कम होने के बाद विकास कार्यों की रफ्तार को तेज करने के लिए कार्य आरंभ किया जा रहा है वही महापौर सफीरा साहू ने बताया की पिछले डेढ़ साल से कोरोनावायरस संक्रमण के कारण विकास कार्यों की गति धीमी पड़ी थी जिसे अब तेज किया जा रहा है और गढबो नवा जगदलपुर की अवधारणा को साकार किया जा रहा है शहर विकास के लिये लगातार कार्यो को किया जा रहा है जनता को मूलभूत सुविधाएं देना हमारा दायित्व है। वही अध्यक्ष कविता साहू व पीडब्ल्यूडी सभापति यशवर्धन राव ने भी भूमिपूजन के दौरान शहर विकास पर अपनी बात रखी महापौर सफीरा साहू, अध्यक्ष कविता साहू एम आई सी सदस्य यशवर्धन राव, उदयनाथ जेम्स, विक्रम सिंह डांगी, सूषमा कश्यप, नरसिंह राव, शुभम यदू , धनसिंह नायक, दिगबंर राव, कमलेश पाठक मनोनीत पार्षद अमर सिंह, श्रीनिवास राव मद्दी, बालाजी मंदिर कमेटी के अध्यक्ष व नगर निगम के कार्यपालन अभियंता ए के दत्ता, सहायक अभियंता एम पी देवागन व वार्ड वासी उपस्थित रहे।