@मोहम्मद ताहिर खान बीजापुर। पत्रकारों को गलत तरीके से रिपोर्टिंग करने पर सजा दिए जाने के नक्सलीयों के तुगलकी फरमान से आक्रोशित पत्रकार इसकी तस्दीक करने 24 नवम्बर से नक्सलगढ़ कूच करेंगे। इस मसले को लेकर सोमवार को बीजापुर प्रेस क्लब द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। इसमें पत्रकारों ने सर्वसम्मति से नक्सली मांद में जाकर बाइक रैली किये जाने की सहमती दी। यह बाइक रैली का आयोजन बीजापुर प्रेस क्लब के नेतृत्व में 24 से 27 नवम्बर तक किया जायेगा। इसमें बाहार के भी पत्रकार शामिल होंगे। नक्सली मांद में यह यात्रा 247 किलोमीटर की होगी।इस बीच पत्रकारों का दल बीहड़ों में जाकर ये जानने की कोशिश करेगी कि आखिर नक्सलियों को पत्रकारों की कौन सी रिपोर्टिंग गलत लगी।जिससे उन्हें ऐसा तुगलकी फरमान पर्चों के माध्यम से जारी करना पड़ा।वैसे भी मौजूदा दौर में पत्रकार दोधारी तलवार के बीच अपने कर्तव्य को बखूबी निभा रहे है।बावजूद पत्रकारों को धमकी दिए जाने से पत्रकार जगत में भारी आक्रोश है। इससे कुछ दिन पूर्व भी एक ऑडियो टेप रिलीज हुआ था। इसमें फ़ोर्स द्वारा पत्रकारों को गोली मारने की धमकी दी गई थी। बैठक में मुख्य रूप से अध्यक्ष गणेश मिश्रा, महासचिव मुकेश चंद्राकर, मो. ताहीर खान, पवन दुर्गम, नंदकिशोर राणा, राजेश जैन, मुख़्तार खान, शिवराम कावरे, समैय्या पागे, राजेश झाड़ी, चेतन कापेवार, युकेश चंद्राकर, अशोक मिश्रा, दंतेश्वर झाड़ी, कुशल चोपड़ा, सुनील मिश्रा, मौजूद रहे।