26-07-2021 20:09:51 .
जगदलपुर। यातायात नियमों का पालन नही करने वालों के लिए बहुत जरुरी खबर है। यातायात नियमों का पालन नही करना अपको बहुत भारी पड़ने वाला है। वाहन चलाते समय नियमों का पालन नही करने वालों पर यातायात पुलिस शख्त ऐक्शन ले रही है दरसल यातायात पुलिस ओवर स्पीडिंग, बिना वर्दी पहने आटो चालकों,शहर के मुख्य मार्गों पर नो पार्किंग जोन मे खड़ी गाड़ियों कार्यवाही शुरू कर दी है यह कार्यवाही ट्रैफ़िक डीएसपी पंकज ठाकुर के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी कौशलेश देवांगन के नेतृत्व में किया जा रहा है। यातायात प्रभारी कौशलेश देवांगन ने बताया कि यातायात नियमों का उल्लंघन कर वाहन चलाने वाले कुल 36 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही कर कुल 10 हजार 3 सौ समन शुल्क वसूल किया गया इनमे ओवर स्पीडिंग करने वालो, बिना सीट बैल्ट, लाइसेंस, हैलमेट के गाड़ी चलाने वालों नो पा्किंग में वाहन खड़ी करने वालो दोपहिया और चार पहिया गाड़ी चलाने वालों पर कार्यवाही की गई है।अभियान के तहत कार्यवाही जारी है एवं चालानी कार्यवाही के साथ- साथ आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक एवं समझाईस भी दिया जा रहा है ।