20-07-2021 19:57:14 .
जगदलपुर। शराब तस्करों पर नगरनार पुलिस ने बड़ा प्रहार करते हुए अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक ट्रक से 588 पेटी शराब के पकड़े हैं। पकड़ी गई शराब की कीमत करीब 50 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस सूत्रों की माने तो पकड़ी गई शराब ओडिसा से जगदलपुर तस्करी कर लाई जा रही थी पर जगदलपुर में चैकिंग के दौरान यह पकड़ी गई। मामले में दिलचस्प बात यह है एक अकेला ड्राइवर इतनी बड़ी खेप को लेकर जा रहा था पर नगरनार पुलिस ने उसके मंसूबो पर पानी फेरते हुवे उसे गिरफ्तार कर लिया।
मामले की जानकारी देते हुवे सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि नगरनार पुलिस को सूचना मिली थी कि बड़ी मात्रा में शराब की खेप ओडिसा के रास्ते जगदलपुर की ओर आने वाला है इसके बाद प्रभारी डीएसपी आशीष अरोरा के मार्गदर्शन व नगरनार टीआई शिवशंकर गेंदले के नेतृत्व में टीम बना कर धनपुंजी के पास गाड़ियों की चैकिंग शुरू की इसी दौरान UP.54 D- 4223 वहां से गुजरने लगी इसकी चैकिंग की गई जिसमें 588 पेटी शराब की खेप बरामद हुई जिसकी कीमत 50लाख रुपयेआंकी गई है पूछताछ में ट्रक ड्राइवर ने अपना नाम लालजीत कुमार बताया आरोपी ड्राइवर बिहार का रहने वाला है आरोपी पर 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुवे कोट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।