@मोहम्मद ताहिर खान बीजापुर। महाराष्ट्र के सागौन के गोलों को नदी मार्ग से तेलंगाना ले जाने की तैयारी कर रहे तस्करों से भोपालपट्नम वन अमला ने बीस बैलगाड़ी में लदा सागौन बरामद किया है।वन अमला ने यहाँ से कुछ तस्करों को भी पकड़ा है। वन परिक्षेत्र अधिकारी केआर चापड़ी ने बताया कि भोपालपट्नम वन अमला रोजाना की तरह शनिवार को भी गस्त पर था।शनिवार की रात करीब 1.30 बजे गस्त के दौरान अमला जब आगे बढ़ रहा था। इसी बीच देपला और रामपुरम के बीच जंगल में वन तस्करों द्वारा नदी मार्ग से सागौन गोले को पार करने तैयारी की जा रही थी।तस्कर वन अमला को देख कर भाग रहे थे। वन कर्मीयों ने उनका पीछा किया और 11 तस्करों को पकड़ा जबकि 9 तस्कर भागने में कामयाब हो गए। श्री चापड़ी ने आगे बताया कि वन कर्मियों ने तस्करों सहित 20 बैलगाड़ी में लदा 27 नग सागौन गोला 7. 102 घनमीटर जिसकी अनुमानित कीमत 5 लाख 30 हज़ार रुपये आंकी गई है। तथा 20 जोड़े बैल जब्त की है। इधर इस बड़ी कार्यवाही की खबर लगते ही एसडीओ अशोक पटेल भोपालपट्नम पहुंचे। श्री पटेल ने बताया कि सागौन और बैलों की राजसात की कार्यवाई की जा रही है।वही आरोपियों को चलान भरने को कहा गया है।अगर वे चलान नहीं भरते है तो उनपर भी विधिवत कार्यवाई की जाएगी। आरोपियों को अभी भोपालपट्नम में ही रखा गया है।उन्होंने बताया कि सभी आरोपी बामनपुर और रामपेटा के है। ये तस्कर महाराष्ट्र से 500 रुपये में सागौन के एक गोले लेते है और इसे तेलंगाना ले जाकर 5000 हज़ार रुपये में बेचते है। तेलंगाना जाने के लिए इन्हें छत्तीसगढ़ से होकर ही जाना होता है।