जगदलपुर। लॉकडाउन के अनलॉक होते ही गांजा कारोबारी भी सक्रिय हो गए है। पर पुलिस की सख्ती से तस्कर अपने कारोबार करने में सफल नही हो पा रहे है। ऐसे ही एक मामले में नगरनार पुलिस को सफलता हाथ लगी है जिसमे पुलिस ने 300 किलो गांजा पकड़ा है गांजे का बाजार मूल्य 15 लाख रुपये आका गया है। साथ ही पुलिस ने 2 तस्कर को भी गिरफ्तार किया है तस्करों पर NDPS एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। मामले का खुलासा करते हुवे सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि पुलिस को सटीक जानकारी मिली थी ओडिसा की ओर से गांजे की बड़ी खेप आने वाली है इसके बाद थाना प्रभारी शिवशंकर गेंदले और उनकी टीम ने फारेस्ट नाका के पास चैकिंग शुरू की इसी दौरान सफेद रंग की बुलैरों CG 22 R 2738 की चैकिंग की गई इसमें सब्जियों की बोरियों के नीचे छिपा कर रखा हुआ गांजा बरामद किया गया पुलिस ने इस तस्करी को अंजाम देते दो आरोपियो को भी गिरफ्तार किया जिनमे परमजीत सिंह छावाडा भगतसिंह वार्ड भाटापारा बलौदाबाजार व एक अन्य संदीप सिंह खैरा तेलीबांधा रायपुर शामिल है। पुलिस ने इनके पास से 300 किलो गांजा जब्त किया है जिसकी बाज़ार मूल्य 15 लाख रुपये आंकी गई है।आरोपियों पर 20 (ख) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कारते हुवे उन्हें कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।