जगदलपुर। नगर पालिक निगम में मेयर इन काउंसिल की बैठक गुरुवार को आयोजित की गई इसमें निगम के महापौर, आयुक्त एमआईसी सदस्य एवम निगम के आला अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में शहरवासियों को मूलभूत सुविधाएं देने समेत कई अहम मुद्दों को लेकर चर्चा चली 15 एजेंडों की विस्तृत चर्चा की गई जिसमे 14 एजेंडों को एम आई सी द्वारा स्वीकृति दी गई वही एक एजेंडे को आगामी बैठक के लिए बढ़ाया दिया गया। बैठक में दलपत सागर का सौदयीकरण(राजा दलपत देव की मूर्ति, फ्लोटिंग रेस्टोरेंट) गंगामुंडा तालाब का सौदयीकरण, लोकमान्य तिलक वार्ड व अटलबिहारी वाजपेयी वार्ड मर नाली एवं सीसी सड़क का निर्माण, मिट्टी का कटाव रोकने हेतु पिचिंग कार्य, जल शुद्धि करण के लिए फोरिक एलम की खरीदी, पानी सप्लाई हेतु दो टैंकरों की खरीदी,10 नग ऑटो टिप्पर की खरीदी व अन्य विषयो पर चर्चा कर स्वीकृति प्रदान किया गया। इस बैठक में महापौर सफीरा साहू निगम अध्यक्ष कविता साहू, एम आई सी सदस्य यशवर्धन राव, उदय नाथ जेम्स, विक्रम सिंह डांगी, राजेश राय, सूषमा कश्यप, अनिता नाग, सुशीला बधेल, विजय कुमार, कनिज फातिमा, दीपा नाग, आयुक्त प्रेम कुमार पटेल कार्यपालन अभियंता ए के दत्ता, सहायक अभियंता, निगम के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।