जगदलपुर। बस्तर की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए चार एंबुलेंस को विधायक एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन, छत्तीसगढ़ राज्य मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एम आर निषाद एवं महापौर सफीरा साहू ने आज हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ राज्य आपदा मोचन फंड से बस्तर जिले को प्राप्त चार मिले है। चार नये एंबुलेंस में से दो एंबुलेंस महारानी अस्पताल एक एंबुलेंस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दरभा एवं एक एंबुलेंस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नानगूर के लिए पूजा अर्चना कर रवाना की गई इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारी सरकार के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी बस्तर के स्वास्थ्य सुविधाएं के लिए सदैव सजग हैं तथा इसी कड़ी में उन्होंने आपदा मोचन फंड से चार नये एंबुलेंस प्रदान की है वर्तमान कोरोनावायरस संक्रमण काल में इन नये एंबुलेंस के आने से लोगो को बहुत ही सुविधा मिलेगी इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन, मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एम आर निषाद, महापौर श्रीमती सफीरा साहू, पार्षद नेहा ध्रुव, पार्षद बी ललिता राव, विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा ,अनिल जैन, सी एम एच ओ डा राजन, जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ सी मैत्री, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक पी डी बस्तिया,डी पी एम अखिलेश शर्मा उपस्थित रहे।