जगदलपुर। बस्तर कलेक्टर रजत बंसल ने दुकानों के समय को लेकर नया आदेश जारी किया है। जिसमें जो दुकानें रात 8 बजे तक खुलती थी अब उनमें समय की पाबंदी को हटा दिया गया है नए आदेश के मुताबिक सभी प्रकार की दुकानों और प्रतिष्ठनो को सामान्य अवस्था मे संचालित करने की छूट देते हूवे इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। इस आदेश के लागू होते ही अब सामान्य दिनों की तरह दुकानें खुल सकेंगी व्यापारियों को अनिवार्य रूप से गुमास्ता एक्ट का पालन करना होगा इसके अंतर्गत निर्धारित दिवस (शनिवार अथवा रविवार जो भी निर्धारित हो) को व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों को नियमानुसार बंद रखना होगा।