@मोहम्मद ताहिर खान बीजापुर। जिले के अंतिम छोर पर भोपालपट्नम वन परिक्षेत्र से वन विभाग ने बड़ी कार्यवाई करते हुए करीब 24 बैलगाड़ी सागौन लकड़ी जब्त करने में सफलता पायी है। पकडे गए सागौन की कीमत लाखों में आंकी जा रही है। बीजापुर वन मंडल के भोपालपट्नम परिक्षेत्र के ग्राम देपला के जंगल से वन विभाग को सागौन का जखीरा मिला है। करीब 24 बैलगाड़ी के बराबर सागौन की कीमत जानकार लाखों में होना बता रहे है। भोपालपट्नम रेंज से बड़ी मात्रा में सागौन लकड़ी के बरामद होने से वन विभाग भी सवाले के घेरे में आ गया है। क्या इस क्षेत्र में कुदरत के खजाने की खुली लूट अब भी जारी है ? क्या इस क्षेत्र अवैध सागौन तस्करी विभाग के नाक के नीचे फलफूल रहा है? इस बड़ी कार्यवाई के बाद इन सवालों को बल मिलना स्वाभाविक है। हालंकि इस बार लगभग 24 बैलगाड़ी सागौन लकड़ी विभाग के हाथ लगा है। जिसकी कीमत लाखो में होना बताया जा रहा है। इस सम्बन्ध में जब डीएफओ गुरुनाथान एन से उनका पक्ष जानने उन्हें मोबाइल पर कॉल किया गया तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया। वही परिक्षेत्र अधिकारी ने भी मुख्यालय से बाहर होने की बात कही।