जगदलपुर। बोधघाट पुलिस ने फरार गांजा तस्कर को नारायणपुर के बैनूर से गिरफ्तार कर लिया है। तस्कर को पकड़ने के लिए पुलिस की चार टीमें शनिवार की देर रात से लगी थी जिसे अब जाकर सफलता हाथ लगी है। मामले का खुलासा करते हुवे सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि शनिवार की देर रात बोधघाट थाना क्षेत्र के आड़ावाल में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर दुकान में जा घुसी थी इसके बाद मौके से ड्राइवर आदि फरार हो गए थे कार को जब निकाला गया तो उससे 72 किलो गांजा बरामद हुआ था। बोधघाट थाना प्रभारी धनंजय सिन्हा के नेतृत्व में पुलिस टीम कार नंबर व अन्य साक्ष्यों के आधार पर तस्कर की पहचान करने में जुटी हुई थी पुलिस टीम ने नारायणपुर के बैनूर में कार्यवाही हेतु एक संदेही को घेराबंदी कर पकड़ा जिससे पूछताछ पर अपना नाम रबेन्द्र सिंह बताया आरोपी ने इस घटना में शामिल होने की बात स्वीकार की है इस मामले में बोधघाट पुलिस ने 72 किलीग्राम गांजा बरामद किया था जिसका बाजार मूल्य 3,60,000/- रूपये आका गया है।