जगदलपुर। बलिराम कश्यप वार्ड के आंगनबाड़ी केंद्र मे सोमवार को वजन त्यौहार मनाया गया जिसमे महापौर सफीरा साहू शामिल हुई बताया जा रहा है कि महिला एंव बाल विकास विभाग के द्वारा वजन त्योहार मनाया जा रहा है जिसमे 11 से 15 तक के बच्चों का वजन और ऊंचाई का माप लिया जा रहा है वजन और ऊंचाई का माप लिए जाने के पीछे कारण बताया जाता है कि इससे बच्चों के स्वास्थ्य का पता चलता है कि वे सुपोषित है या कुपोषित महापौर सफीरा साहू ने बताया कि बच्चों के सुपोषण के लिये लगातार अभियान चलाया जा रहा है एंव कुपोषित बच्चों को सुपोषित करने उन्हें पोषक आहार दिया जा रहा है।इसके साथ ही उनके वजन व कद का भी माप लिया जा रहा है।