11-07-2021 17:30:47 .
जगदलपुर। सरे बाजार धारदार चाकू लेकर घूमने एवं लोगों को डराने के मामले में कोतवाली पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है बताया जा रहा है कि चारो आरोपी शहर में घूम घूम कर हुल्लड़बाजी कर रहे थे जिसके बाद पुलिस टीम ने इन्हें एसबीआई चौक के पास से गिरफ्तार किया। कोतवाली टीआई एमन साहू ने बताया कि असामाजिक तत्वों पर अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। पुलिस को जानकारी मिली कि कुछ युवक शहर में हुल्लड़बाजी कर कार में घूम रहे है और रोड से गुजरने वालो को डरा धमका रहे है। इसके बाद तत्काल पुलिस टीम का गठन किया गया टीम ने एसबीआई चौक के पास इनकी गाड़ी को रोका इनसे पूछताछ किया इन्होंने अपना नाम जोगा सिंह डांगी,लक्की ग्वाले, राम बघेल और अवतार किशन धुर्व बताया तलाशी के दौरान कार से एक धारदार चाकू मिला इसके बाद इनपर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई सभी आरोपी जगदलपुर के रहने वाले है।